Netaji Ka Chashma MCQ Class 10 (Online Test) - नेताजी का चश्मा MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 10
✓ Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Netaji Ka Chashma
✓ Type - MCQs
0%
1.मूर्ति बनाने वाले कौन थे?
स्वयं प्रकाश जी
कस्बे के हाई स्कूल के ड्राइंग मास्टर मोतीलाल जी
विदेश से बुलाए गए एक मूर्तिकार
इनमें से कोई नहीं
Explanation: कस्बे के हाई स्कूल के ड्राइंग मास्टर मोतीलाल जी .
2.मूर्ति के निर्माण में नगरपालिका को देर क्यों लगी होगी?
मूर्ति स्थापना के लिए स्थान न मिलने के कारण
मूर्तिकार न मिलने के कारण
संगमरमर न मिलने के कारण
धन के अभाव के कारण
Explanation: धन के अभाव के कारण
3.नेताजी की मूर्ति किस चीज़ की बनी थी?
संगमरमर की
मिट्टी की
लकड़ी की
इनमें से कोई नहीं
Explanation: संगमरमर की
4.स्थानीय कलाकार को मूर्ति बनाने का कार्य क्यों सौंपा गया?
नगरपालिका बोर्ड की शासनावधि समाप्त होने के कारण
देश के अच्छे मूर्तिकारों की जानकारी के अभाव में
‘i’ और ‘ii’ दोनों
इनमें से कोई नहीं
Explanation: ‘i’ और ‘ii’ दोनों
5.मोतीलाल जी ने मूर्ति बनाने का कार्य कब पूरा करने का विश्वास दिलाया?
हफ्ते भर में
महीने भर में
सप्ताह भर में
इनमें से कोई नहीं
Explanation: महीने भर में
6.मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
दो फुट
तीन फुट
चार फुट
पाँच फुट
Explanation: दो फुट.
7. नेताजी की प्रतिमा किस वर्दी में थी?
नेता की वर्दी में
फौजी वर्दी में
पुलिस की वर्दी में
अंग्रेजों जैसी वर्दी में
Explanation: फौजी वर्दी में.
8. कस्बे में कितने स्कूल थे?
दो
तीन
चार
पाँच
Explanation: दो.
9. ‘मूर्ति बनाकर पटक देने‘ का क्या भाव है?
मूर्ति बनाना
मूर्ति समय पर बनाना
मूर्ति बनाकर तोड़ देना
मूर्ति को फेंक देना
Explanation: मूर्ति समय पर बनाना.
10. नेताजी की प्रतिमा में क्या कमी रह गई थी?
रंग उचित नहीं था
प्रतिमा की ऊँचाई कम थी
चश्मा नहीं था
टोपी नहीं थी
Explanation: चश्मा नहीं था.
11. हालदार साहब को कितने दिन बाद कस्बे से गुज़रना पड़ता था?
10 दिन बाद
12 दिन बाद
15 दिन बाद
20 दिन बाद
Explanation: 15 दिन बाद .
12. कस्बे में क्या नहीं था?
कारखाना
शॉपिंग मॉल
नगरपालिका
स्कूल
Explanation: शॉपिंग मॉल .
13. हालदार साहब कस्बे में क्यों रुकते थे?
पान खाने के लिए
कंपनी के काम के लिए
किसी से मिलने के लिए
आराम करने के लिए
Explanation: पान खाने के लिए.
14. हालदार साहब के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान क्यों फ़ैल गई?
पानवाले को देखकर
नेताजी की मूर्ति को देखकर
नेताजी के चेहरे पर काले फ्रेम के सचमुच के चश्मे को देखकर
उपर्युक्त सभी
Explanation: नेताजी के चेहरे पर काले फ्रेम के सचमुच के चश्मे को देखकर.
15. हालदार साहब को कस्बे के नागरिकों का कौन-सा प्रयास सराहनीय लगा?
पानवाले का कार्य
नेताजी की मूर्ति लगाने का कार्य
मूर्ति पर चश्मा पहनाने का कार्य
उपर्युक्त सभी
Explanation: मूर्ति पर चश्मा पहनाने का कार्य .
पहली बार मूर्ति पर किस प्रकार का चश्मा लगा था?
मोटे फ्रेम वाला लंबा चश्मा
मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा
छोटा चश्मा
इनमें से कोई नहीं
Explanation: मोटे फ्रेम वाला चौकोर चश्मा .
17.दूसरी बार मूर्ति में क्या परिवर्तन दिखाई दिया?
पतला चश्मा था
मोटा चश्मा था
तार के फ्रेम वाला गोल चश्मा था
इनमें से कोई नहीं
Explanation: तार के फ्रेम वाला गोल चश्मा था .
18. ‘एक ठो’ का क्या अर्थ है?
एक वस्तु का नाम
एक स्थान
एक अदद
एक नगर
Explanation: एक अदद .
19. हालदार साहब ने पानवाले से क्या प्रश्न किया?
नेताजी का चश्मा किसने बनाया
नेताजी का चश्मा हर बार कैसे बदल जाता है
तुमने पान बनाना किससे सीखा
तुम कहाँ रहते हो
Explanation: नेताजी का चश्मा हर बार कैसे बदल जाता है .
20. पानवाले की कद-काठी कैसी थी?
पतला
काला मोटा
गोरा
छोटा
Explanation: काला मोटा .
21. पानवाले का कैसा व्यक्तित्व था?
उदास
कर्कश
खुशमिज़ाज
शर्मीला
Explanation: खुशमिज़ाज.
22. कहानी में कैप्टन कौन था?
अध्यापक
पानवाला
हालदार साहब
चश्मे बेचने वाला
Explanation: चश्मे बेचने वाला .
23. हालदार साहब किसे देखकर आश्चर्यचकित हो गए?
मूर्ति को
कैप्टन को
पानवाले को
उपर्युक्त सभी
Explanation: कैप्टन को .
24.चश्मे वाले को किस बात का दुःख होता था?
उसके चश्मों की बिक्री बहुत कम होती थी
नेताजी की मूर्ति बिना चश्मे की थी
नेताजी की मूर्ति की सफाई नहीं होती थी
इनमें से कोई नहीं
Explanation: नेताजी की मूर्ति बिना चश्मे की थी .
25.कैप्टन चश्मे वाला सिर पर क्या पहनता था?
गाँधी टोपी
पगड़ी
फौजी टोपी
इनमें से कोई नहीं
Explanation: गाँधी टोपी .
26.हालदार साहब पानवाले से क्या पूछना चाहते थे?
कैप्टन कैसा दिखता है
कैप्टन कहाँ रहता है
चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते हैं
इनमें से कोई नहीं
Explanation: चश्मे वाले को कैप्टन क्यों कहते हैं .
27.हालदार साहब को पानवाले की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
एक देशभक्त का मज़ाक उड़ाने की
पान बनाने की
कैप्टन चश्मे वाले के बारे में बताने की
इनमें से कोई नहीं
Explanation:एक देशभक्त का मज़ाक उड़ाने की .
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Explanation of this Chapter
Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW
Thankyou!