Lakhnavi Andaz MCQ Class 10 (Online Test) -
लखनवी अंदाज़ MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij
✓ Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Lakhnavi Andaz
✓ Type - MCQs
0%
1.लखनवी अंदाज के लेखक का क्या नाम है?
मन्नू भंडारी
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
स्वयं प्रकाश
यशपाल
2.नवाब साहब का सहसा क्या करना लेखक को अच्छा नहीं लगा?
बात करना
खीरा खाना
भाव-परिवर्तन करना
जेब से चाकू निकालना
3.लेखक ने ट्रेन का टिकट किस क्लास का लिया?
सेकंड क्लास
फर्स्ट क्लास
थर्ड क्लास
इनमें से कोई नहीं
4.नवाब साहब ने खीरे की तैयारी के बाद उसका क्या किया?
खा गए
नवाब साहब को दे दिया
खिड़की से बाहर फेंक दिया
इनमें से कोई नहीं
5.अनुमान के प्रतिकूल डिब्बा निर्जन नहीं था। यहां निर्जन से आप क्या समझते हैं?
गरीब
खाली
भरा
इनमें से कोई नहीं
6.लखनऊ स्टेशन पर कौन खीरे के इस्तेमाल का तरीका जानते हैं?
खीरा बेचने वाले
तुलसीदास
लेखक
नवाब साहब
7.नवाब कहां के थे?
जूनागढ़
लखनऊ
दिल्ली
हैदराबाद
8. लेखक ने नवाब साहब से खीरा न खाने का कारण क्या बताया?
इच्छा नहीं है
उन्हें खीरा पसंद नहीं है
पेट भरा हुआ है
इनमें से कोई नहीं
9. नवाब साहब का लेखक को देखकर क्या रवैया था?
खुश थे
दुखी थे
गमगीन थे
नाराज थे
10. लेखक ने ट्रेन में सेकंड क्लास का टिकट क्यों लिया था?
आराम से यात्रा करने के लिए
अमीरी दिखाने के लिए
नई कहानी के बारे में सोचने के लिए
इनमें से कोई नहीं
11.नवाब साहब ने खीरों को खिड़की से बाहर क्यों फेंक दिया?
पेट भरने के कारण
तबीयत खराब होने के कारण
अमीरी दिखाने के लिए
इनमें से कोई नहीं
12.‘खीरा लजीज होता है लेकिन होता है सकील’ ऐसा किसने कहा?
लेखक ने
नवाब साहब ने
दुकानदार ने
इनमें से कोई नहीं
13.नफीस का क्या अर्थ है?
बढ़िया
शिष्टता
स्वच्छता
ढपली
14. ‘खीरा लजीज होता है लेकिन होता है सकील’ यहां सकील का क्या अर्थ है?
सुंदर
पाच्य
किसानों पर
आसानी से ना पचने वाला
15.खीरे को किसने काटा?
लेखक ने
दुकानदार ने|
नवाब साहब ने
उपर्युक्त सभी
16.नवाब साहब को क्या गवारा न था?
मँझले दर्जे में यात्रा करते दिखना
लेखक से बात करना
खीरा खाना
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैंीं
17.ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत किसकी थी?
नवाब साहब की
यात्री की
लेखक की
इनमें से कोई नहीं
18.वार्तालाप की शुरुआत किसने की?
लेखक ने
दुकानदार ने
नवाब साहब ने
उजली
19.उदर का क्या अर्थ होता है?
मन
पेट
ह्रदय
इनमें से कोई नहीं
20.सफेदपोश किसे कहते हैं?
अभद्र व्यक्ति को
भद्र व्यक्ति को
भाग्यवान व्यक्ति को
इनमें से कोई नहीं
21.इनमें से कौनसा शब्द एहतियात का पर्यायवाची है?
आईना
अमाशय
सावधानी
इनमें से कोई नहीं
22. नवाब साहब ने लेखक को क्या खाने का निमंत्रण दिया?
बादाम
बिस्किट
अमरुद
खीरा
23.लेखक ने सेकंड क्लास की टिकट क्यों खरीदी ?
उन्हें अधिक दूरी की यात्रा नहीं करनी थी
वह एकांत में यात्रा करके अपनी नई कहानी के बारे में सोचना चाहते थे
सेकंड क्लास का कम दूरी का टिकट बहुत महंगा नहीं था
उपर्युक्त सभी
24. नवाब साहब ने खीरों की फाँक का क्या किया?
लेखक को दे दिया
खिड़की से बाहर फेंक दिया
खा गए
इनमें से कोई नहीं
25.ऐब्स्ट्रैक्ट का क्या अर्थ है?
सूक्ष्मो
जिसका भौतिक अस्तित्व ना हो
अमूर्तो
इनमें से कोई नहीं
26.तहजीब का क्या अर्थ है?
स्वच्छता
कोमलता
शिष्टता
बुद्धिमान
27.नफासत का क्या अर्थ है?
स्वच्छता
शिष्टता
कोमलता
इनमें से कोई नहीं
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!