Naubatkhane Mein Ibadat MCQ Class 10 (Online Test) - नौबतखाने में इबादत MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij
✓ Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Naubatkhane Mein Ibadat
✓ Type - MCQs
0%
1.बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई में क्या समाया हुआ था?
मंगल ध्वनि
संगीत के सातों सुर
गंगा माँ तथा उसके उस्ताद की नसीहतें
उपर्युक्त सभीा
2.अमीरूद्दीन के शहनाई गुरू कौन थे?
बिस्मिल्लाह खाँ
रसलूनबाई
अलीबख्श खाँ
पिताा
3.शास्त्रों में काशी किस नाम से प्रतिष्ठित है?
आनंदवन
सोमवन
स्वर्गमार्ग
आनंदकानन
4.अमीरूद्दीन का ननिहाल कहाँ है?
डुमराँव
कानपुर
काशी
लखनऊ
5. कौन अपने ही महक से परेशान जंगल में उस वरदान तरह खोजता है?
शेर
हिरन
मोर
इनमें से कोई नहीं
6.शहनाई की ध्वनि को कैसी ध्वनि कहा जाता है?
मंगल ध्वनि
मेघ ध्वनि
सुमधुर ध्वनि
कर्ण प्रिय ध्वनि
7. रसलून और बतलून के गाने पर किसे ख़ुशी मिलती है?
बच्चों को
बुद्धो को
बिस्मिल्ला खाँ को
श्रोताओं को
8.संकटमोचन मंदिर वाराणसी में कहां स्थित है?
लंका
कामाख्या
कमकक्षा
सदर बाजार
9.बिस्मिल्ला खाँ खुदा से क्या माँगते हैं?
परिवार की सलामती
सच्चे सुर का वरदान
अपनी ख़ुशी
एक शहनाई
10.अमीरुद्दीन का जन्म किस राज्य में हुआ था?
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
बिहार
इनमें से कोई नहीं
11.उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का बचपन का नाम क्या था?
ग्यासुद्दीन
शमसुद्दीन
अमीरुद्दीन
कुतबुद्दीन
12.‘नौबत खाने में इबादत’ पाठ किसके बारे में लिखा गया है ?
सालिम अली के
उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ केा
अमजद अली के
इनमें से कोई नहीं
13.मुसलमान मुहर्रम में कितने दिन का शोक मनाते हैं?
बीस दिन का
पाँच दिन का
एक दिन का
दस दिन का
14. कुलसुम की देसी घी में बनी कचौड़ी को क्या कहते
खस्ता कचौड़ी
सुमधुर कचौड़ी
जायकेदार कचौड़ी
संगीतमय कचौड़ी
15.मुहर्रम के दिन बिस्मिल्ला खाँ क्या बजाते थे?
तबला
बाँसुरी
शहनाई
सितार
16.बिस्मिल्ला खाँ संगीत के रियाज के लिए कहाँ जाते थे?
नाना के घर
काशी विश्वनाथ मन्दिर
घर के छत पर
बालाजी के मंदिरी
17.डुमराव में मुख्यता किस नदी के किनारे नरकट घास पाई जाती है?
घाघरा नदी
सरयू नदी
सोन नदी
गंगा नदी
18. बिस्मिल्लाह खान की पसंदीदा हीरोइन कौन थी?
हेमा मालिनी
मधुबालार
सुलोचना
उजली
19.उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?
काशी
डुमराँव
पटना
इनमें से कोई नहींी
20. बिस्मिल्लाह खान के आरंभिक जीवन में किसने संगीत प्रेरणा जगाई?
मोइनुद्दीन चिश्ती
रसूलन बाई और बतुलनबाईी
यतींद्र मिश्र
इनमें से कोई नहीं
21.काशी किसकी पाठशाला है?
संस्कृत की
संगीत की
संस्कृति की
नृत्य की
22.भीमपलासी और मुल्तानी क्या है?
एक मिट्टी के दो नाम
एक तरह का खाद्य
मीराबाई
एक तरह का राग
23.बिस्मिल्ला खाँ के लिए शहनाई और काशी क्या हैं?
जीवन का आधार
जन्नत से बढ़कर
आजीविका का आधार
उपर्युक्त सभी
24.काशी का संगीत-आयोजन किस अवसर पर होता है?
जन्माष्टमी के अवसर पर
हनुमान-जयंती के अवसर पर
रामलीला के अवसर पर
इनमें से कोई नहीं
25.अवधी पारंपरिक लोकगीतों एवं चैती में किसका उल्लेख बार-बार मिलता है?
शहनाई का
होली का
भक्ति का
इनमें से कोई नहीं
26.बालाजी के मंदिर तक जाने का कौन-सा रास्ता अमीरुद्दीन को पसंद था?
सुलोचना के घर से होकर जाने वाला
निम्मी के घर से होकर जाने वाला
रसुलन बाई बतूलन बाई के घर से होकर जाने वाला
मधुबाला के घर से होकर जाने वाला
27.काशी में किसका आयोजन एक प्राचीन एवं अद्भुत् परंपरा है?
संगीत-आयोजन
नृत्य-आयोजनदी
कला-आयोजन
इनमें से कोई नहीं
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!