Ab Kaha Dusro Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale Class 10 MCQ


Ab Kaha Dusro Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale Class 10 MCQ (Online Test) - अब कहाँ दूसरों के दुःख से दुखी होने वाले MCQs 

Here, I provide an interactive MCQ quiz for Class 10 students seeking Ab Kaha Dusro Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale MCQ quizzes. Simply select the option you think is correct. If your answer is incorrect, the correct one will be provided. Enjoy this online test and enhance your understanding!


MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh

 Class - 10
✓ Book - Sparsh
✓ Chapter - Ab Kaha Dusro Ke Dukh Se Dukhi Hone Wale
✓ Type - MCQs or Quiz




0%
1.अब कहां दूसरों के दुख से दुखी होने वाले पाठ के लेखक कौन हैं,?
रामचंद्र शुक्ल
अमृता प्रीतम
कैफ़ी आज़मी
निदा फ़ाज़ली
2.बाइबल के सोलोमेन को कुरान में क्या कहा गया है?
आमिर
सुलमानटा
सुलेमान
इनमें से कोई नहीं
3.शेख अयाज़ के पिता भोजन छोड़ कर उठ क्यों खड़े हुए?
उन्हें भोजन पसंद नहीं आया
अचानक से उन्हें कोई काम याद आ गया
वह अपनी बाजू पर रेंग रहे च्योंटे को उसके घर छोड़ कर आना चाहते थे
कोई मिलने वाला आ गया था
4.कौन सारी उम्र रोते रहे?
शेख अयाज़
कालिदास
माघ
नूह
5.महाभारत में युधिष्ठिर का अंत तक कौन साथ निभाता है?
अर्जुन
कुत्ता
गुरु द्रोणाचार्य
इनमें से कोई नहीं
6.पंछियों को बस्तियों से किसने भगाना शुरू कर दिया है?
फैलते हुए प्रदूषण ने
लोगों ने
बच्चों ने
इनमें से कोई नहीं
7.लेखक की मां ने पूरा दिन रोजा क्यों रखा?
अपने बेटे की सलामती के लिए
उनसे चिड़िया का घोंसला टूट गया था
कही नहीं
उनसे गलती से कबूतर का अंडा टूट गया था
8.मनुष्यों के साथ-साथ पशुओं की भाषा का जानकार कौन था?
सुलेमान
अकबर
सलमान
राजा विक्रमादित्य
9.नूह का असली नाम क्या था?
जलालुद्दीन ने ह
सुलेमान
शेख जावेद
लशकर
10.इस्लाम में कुत्तों को क्या समझा जाता है?
अच्छा
वफादार
गंदा
इनमें से कोई नहीं
11.सुलेमान ने चीटियों से क्या कहा?
यहां से चली जाओ
तुम्हें मुझ से डरना चाहिएव
घबराओ नहीं सुलेमान को खुदा ने सब का रखवाला बनाया है
उपरोक्त सभी
12.शेख अयाज कौन सी भाषा के महा कवि थे?
उर्दू
सिंधी
अरबी
उपरोक्त में से कुछ नहीं
13.पहले पूरा संसार किसके समान था?
एक राष्ट्र
एक समाज
सो गया
एक परिवार
14.बढ़ती हुई आबादी ने किसको पीछे सरकाना शुरू कर दिया है?
रेगिस्तान
पर्वत
नदी
समंदर
15.लेखक की मां सूरज ढले क्या करने से मना करती थी?
खेलने से
किसी के घर जाने से
पेड़ों के पत्ते तोड़ने से
इनमें से कोई नहीं
16.लेखक की मां दरिया पर जाने पर क्या करने को कहती थी?
नहाने के लिए
दरिया को साफ करने के लिए कहती थी
khane k liye
सलाम
17. हजरत मोहम्मद को कौन सा पक्षी प्रिय है?
मोर
चिड़िया
कोयल
कबूतर
18.लेखक का वर्तमान समय में कहां घर है?
ग्वालियर
ठाणे
मुंबई के वर्सोवा में
उपरोक्त में से कोई नहीं
19.कितने कबूतरों ने लेखक के फ्लैट के मचान पर घोंसला बना लिया है?
तीन
दो
चार
इनमें से कोई नहीं
20.लेखक के अनुसार अब कैसे लोगों की कमी है?
हंसमुख
सच बोलने वालेी
दूसरों के दुख में दुखी होने वाले
इनमें से कोई नहीं
21.बड़े कबूतर लेखक की लाइब्रेरी में जाकर क्या करते थे?
चुपचाप बैठे रहते थे
छोटे कबूतरों को खाना
लाइब्रेरी में रखे सामान को गिरा कर तोड़ देते थे
कबीर या मिर्जा गालिब की पुस्तकों को गंदा करते थे
22. लेखक ने सूरज की तुलना किससे की है?
ईश्वर से
गेंद से
सोने से
ठेकेदार
23.घोड़ों की टापों की आवाज सुनकर अपने अपने बिल में चले जाने के लिए किसने कहा?
मकोड़ों ने
चूहों ने
कॉकरोच में
चीटियों ने
24.धरती किसकी है?
मानव जाति की
पशुओं की
पंछी ,मानव ,पशु, नदी ,पर्वत ,समंदर आदि सभी की
इनमें से कोई नहीं
25.सुलेमान कितने वर्ष पहले बादशाह थे?
ईसा से 1025 वर्ष पहले
1000 वर्ष पहले
2000 वर्ष पहले
ईसा से 1027 वर्ष पहले
26.लेखक का घर किस शहर में था?
इंदौर
ग्वालियर
चेन्नई
27.जीवन कैसे घरों में सिमटने लगा है?
छोटा-छोटा डिब्बा
बड़े-बड़े घरों में
बड़े-बड़े शहरों में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--

Explanation of this Chapter 






Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW


Thankyou!

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post