Teesri Kasam Ke Shilpkar Shailendra MCQ Class 10 - तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेन्द्र MCQs


Teesri Kasam Ke Shilpkar Shailendra Class 10 MCQ (Online Test) - तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेन्द्र MCQs 

Here, I provide an interactive MCQ quiz for Class 10 students seeking Teesri Kasam Ke Shilpkar Shailendra MCQ quizzes. Simply select the option you think is correct. If your answer is incorrect, the correct one will be provided. Enjoy this online test and enhance your understanding!


MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh

 Class - 10
✓ Book - Sparsh
✓ Chapter - Teesri Kasam Ke Shilpkar Shailendra
✓ Type - MCQs or Quiz



0%
1.संगम की सफलता के बाद दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने एक साथ कितनी फिल्मों के निर्माण की घोषणा की?
तीन
दो
पांच
चार
2.सन 1966 में राज कपूर द्वारा अभिनीत कौन सी फिल्म प्रदर्शित हुई? (क) तीसरी कसम
आग
देवदास
तीसरी कसम
इनमें से कोई नहीं
3.कवि शैलेंद्र के जीवन की पहली और अंतिम फिल्म का नाम बताओ?
मेरा नाम जोकर
आवारा
तीसरी कसम
संगम
4.राज कपूर ने शैलेंद्र से कितना पारिश्रमिक एडवांस में मांगा?
पांच सौ रुपए
सात रूपये
कोई पारिश्रमिक नहीं लिया
एक रूपए
5.शैलेंद्र को कौन से सुख की अभिलाषा थी?
यश के
आत्म संतुष्टि के
अपार संपत्ति के
इनमें से कोई नहीं
6.राज कपूर तीसरी कसम में क्या बने थे?
सरल हृदय गाड़ीवान
मजदूर
डॉक्टर
इनमें से कोई नहीं
7.तीसरी कसम की मूल कहानी के लेखक कौन है?
शैलेंद्र
सत्यजीत राय
कही नहीं
फणीश्वर नाथ रेनू
8.तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र पाठ के लेखक का नाम बताओ?
प्रहलाद अग्रवाल
शैलेंद्र
फणीश्वर नाथ रेनू
मोहन राकेश
9.इस फिल्म से संबंधित दुखद सत्य क्या है?
इस फिल्म के निर्माण में बहुत समय लगा
इस फिल्म के निर्माण में बहुत धन खर्च हुआ
इस फिल्म के निर्माण के दौरान खूब वाद विवाद हुआ
इसे प्रदर्शित करने के लिए बहुत मुश्किल से वितरक मिले
10.तीसरी कसम की नायिका का नाम बताओ?
आशा पारेख
सायरा बानो
वहीदा रहमान
इनमें से कोई नहीं
11.तीसरी कसम फिल्म को कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
राष्ट्रपति स्वर्ण पदक
मास्को फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार
बंगाल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म पुरस्कार
उपरोक्त सभी
12.कौन सी फिल्म सेल्यूलाइट पर लिखी कविता है?
अर्थ
तीसरी कसम
कमला
जागते रहो
13.तीसरी कसम को प्रदर्शित होने के लिए वितरक मुश्किल से क्यों मिले?
इसमें छोटे कलाकारों ने अभिनय किया है
इसका गीत संगीत पक्ष कमजोर था
सो गया
यह एक कलात्मक फिल्म थी जो धन कमाने के गणित को जानने वालों को समझ से परे थी
14.संगीतकार जय किशन ने रातें दसों दिशाओं से कहेगी अपनी कहानियां गाने की पंक्ति पर आपत्ति क्यों की?
उन्हें यह पंक्ति कठिन लगी
उन्हें यह पंक्ति लोकप्रिय होने लायक नहीं लगी
वह शैलेंद्र को नीचा दिखाना चाहते थे
उनकी दृष्टि में दर्शक चार दिशाएं तो समझ सकते हैं पर दसों दिशाएं नहीं
15.शैलेंद्र की दृष्टि में कलाकार का क्या कर्तव्य है?
वह दर्शकों की रूचि के अनुरूप ही कार्य करें
वह सत्य बोले
वह उपभोक्ता की रूचियों का परिष्कार करने का प्रयत्न करें
इनमें से कोई नहीं
16.शैलेंद्र के गीतों की क्या विशेषता थी?
कठिन शब्दों का प्रयोग
दुख भरे गीत
भक्ति भाव से भरपूर
भाव प्रवणता
17.कौन सी नदी के किनारे बैठा हीरामन गीत गाता है?
गंगा
यमुना
सरस्वती
कजरी
18.हमारी फिल्मों की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?
नायिका केंद्रित
कमजोर कथावस्तु
लोक तत्व का भाव
उपरोक्त में से कोई नहीं
19.तीसरी कसम में दुख का कैसे वर्णन किया गया है?
बढ़ा चढ़ाकर वर्णन किया है
सहज स्थिति में
वर्णन ही नहीं किया गया है
इनमें से कोई नहीं
20.राज कपूर की किस बात पर शैलेंद्र का चेहरा मुरझा गया?
जब राज कपूर ने फिल्म करने से इंकार कर दिया
जब राज कपूर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई
जब राज कपूर ने एडवांस में फिल्म का पारिश्रमिक मांगा
इनमें से कोई नहीं
21.राज कपूर को समीक्षक कैसा कलाकार मानते हैं?
गंभीर
पता नहीं
समय का पाबंद
आंखों से बात करने वाला कलाकार
22.मेरा नाम जोकर के एक भाग के निर्माण में राज कपूर को कितना समय लगा?
5 वर्ष
7 वर्ष
2 वर्ष
6 वर्ष
23.सजनवा बैरी हो गए हमार चिट्ठियां हो तो हर कोई बांचे भाग ना बांचे कोई इस प्रसिद्ध गीत को किस ने आवाज दी है?
मोहम्मद रफी
किशोर कुमार
हेमंत कुमार
मुकेश
24.वहीदा रहमान ने तीसरी कसम में किसका किरदार अभिनीत किया है?
रानी लक्ष्मीबाई
मीरा
हीराबाई
इनमें से कोई नहीं
25.फिल्मों में दुख को किस रूप में दिखाया जाता है?
वीभत्स रूप में ताकि दर्शकों का भावनात्मक शोषण कर सकें
दुख दिखाया ही नहीं जाता
बहुत कम दुख दिखाया जाता है
उपरोक्त में से कोई नहीं
26.शैलेन्द्र ने कितनी फ़िल्में बनाईं?
दो
एक
तीन
27.फिल्म समीक्षक राजकपूर को किस तरह का कलाकार मानते थे?
आँखों से बात करने वाला
चहते कलाकार
बहुत अच्छी बोली वाला
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--

Explanation of this Chapter 






Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW


Thankyou!





*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post