Bade Bhai Sahab Class 10 MCQ (Online Test) - बड़े भाई साहब MCQs
Here, I provide an interactive MCQ quiz for Class 10 students seeking Bade Bhai Sahab MCQ quizzes. Simply select the option you think is correct. If your answer is incorrect, the correct one will be provided. Enjoy this online test and enhance your understanding!
MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh
✓ Class - 10
✓ Book - Sparsh
✓ Chapter - Bade Bhai Sahab
✓ Type - MCQs or Quiz
0%
1.लेखक के भाई साहब उनसे कितने वर्ष बड़े थे?
तीन
चार
दो
पांच
2.लेखक के भाई साहब स्वभाव से कैसे थे?
आलसी
कामचोर
अध्ययन शील
इनमें से कोई नहीं
3.लेखक का मन किस में बिल्कुल नहीं लगता था?
खेलकूद में
व्यायाम में
पढ़ाई में
उपरोक्त सभी
4.बड़े भाई साहब के पूछने पर लेखक क्या नहीं कह पाता था?
पढ़ रहा था
आज पढ़ने का मन नहीं है
खेलना भी आवश्यक है
जरा बाहर खेल रहा था
5.बड़े भाई साहब की डांट का लेखक पर क्या प्रभाव पड़ता था?
वह उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं देता थाीं
वह झटपट एक टाइम टाइम टेबल बना लेता
वह गुस्से से भर जाता
इनमें से कोई नहीं
6.वार्षिक परीक्षा में लेखक व उसके भाई साहब का क्या परिणाम रहा?
लेखक कक्षा में प्रथम आया वह भाई साहब फेल हो गए
लेखक फेल हो गया और भाई साहब कक्षा में प्रथम आए
ले लेखक व उसके भाई साहब दोनों फेल हो गए
इनमें से कोई नहीं
7.कक्षा में प्रथम आने पर लेखक में कौन सी भावना बड़ी?
हीनता की
उपेक्षा की
पढ़ाई करने की
अभिमान वआत्म सम्मान की
8.घमंड ने किस का नामोनिशान मिटा दिया था?
रावण का
इंद्र का
लेखक के बड़े बड़े भाई साहब का
किसी का नहीं
9.लेखक के बड़े भाई साहब सफल खिलाड़ी किसे मानते हैं?
जो तेज निशाना साधे
जो कभी-कभी खेलें
जिसका निशाना कभी कभी खाली चला जाए
जिसका कोई निशाना खाली ना जाए
10.लेखक के बड़े भाई साहब हेनरी, विलियम, चार्ल्स के बारे में याद करने की कठिनाई का वर्णन करते हुए क्या कहना ,चाहते हैं?
वर्तमान शिक्षा पद्धति प्रासंगिक है
हमें खेलकूद भी करनी चाहिए
वर्तमान शिक्षा पद्धति की व्यवहारिकता पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं
इनमें से कोई नहीं
11.लेखक और उसके बड़े भाई साहब कहां रहते थे?
शहर में
गांव में
छात्रावास में
किराए के घर में
12.लेखक के भाई साहब कब नरम पड़ गए थे?
जब वह कक्षा में प्रथम आए थे
जब बड़े भाई साहब लगातार दो वर्ष एक ही कक्षा में फेल हुए थे
जब वह बीमार हो गए थे
उपरोक्त में से कुछ नहीं
13.लेखक को लगातार दो बार प्रथम आने के बाद कौन सा नया शौक पैदा हो गया था?
पढ़ने का
शतरंज खेलने का
अंतः दबाव का परिणाम
कंनकौए उड़ाने का
14.लेखक के बड़े भाई साहब के अनुसार वह किस बात में हमेशा उनसे आगे रहेगा?
कक्षा में
खेलकूद में
कमकोए उड़ाने में
उम्र और जिंदगी के अनुभव में
15.लेखक के बड़े भाई साहब लेखक को किस कक्षा का महत्व बता रहे थे?
दसवीं कक्षा का
नवीं कक्षा
आठवीं कक्षा का
इनमें से कोई नहीं
16.हेड मास्टर साहब को अपने घर की व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए किसे बुलाना पड़ा?
अपनी पत्नी को
अपने बड़े साहब को
अपनी बहन को
अपनी बूढ़ी मां को
17.बड़े भाई साहब कनकोए क्यों नही उड़ा ते?
उन्हें कनकौए उड़ाना अच्छा नहीं लगता
उन्हें कनकौए है उड़ाना नहीं आता
आर्थिक आवश्यकता
यदि वह खुद बेराह चलेंगे तो वह अपने भाई को कैसे रोकेंगेी
18.बड़े भाई साहब किस मामले में जल्दबाजी से काम लेना पसंद नहीं करते थे ?
खाने के मामले में
घूमने के मामले में
शिक्षा जैसे महत्व के मामले में
व्यायाम के मामले में
19.बड़े भाई साहब पाठ के लेखक का नाम बताओ?
मन्नू भंडारी
प्रेमचंद
विष्णु प्रभाकर
इनमें से कोई नहीं
20.बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?
क्या कर रहे थे
इधर आओ
तुम कहां थे
इनमें से कोई नहीं
21.बड़े भाई साहब की दृष्टि में कौन सी भाषा सीखना आसान नहीं है?
हिंदी
उर्दू
संस्कृत
अंग्रेजी
22.बड़े भाई साहब किस कला में निपुण थे?
चित्रकला
संगीत कला
नृत्य कला
उपदेश
23.दूसरी बार भी बड़े भाई साहब के फेल होने पर छोटे भाई के मन में कौन सी भावना जागृत हुई?
भाई साहब पास हो जाए
भाई साहब कक्षा में प्रथम आए
ऑस्ट्रेलिया
कहीं भाई साहब 1 साल और फेल हो जाए
24.लेखक के दिल के टुकड़े किस बात पर हो जाते थे?
बड़े भाई साहब के फेल होने पर
खेलकूद से मना करने पर
भाई साहब के उपदेश सुनाने से
इनमें से कोई नहीं
25.बड़े भाई साहब लेखक से कितने साल बड़े थे?
पांच साल
तीन साल
चार साल
छ साल
26.बड़े भाई कॉपी-किताबों के हाशियों पर चित्र क्यों बनाया करते थे?
पढ़ने से बचने के कारण
दिमाग को आराम देने के लिए
खेल-कूद में लगाव के कारण
27.लेखक के लिए क्या लेकर बैठना पहाड़ के समान था?
दिमाग को आराम देने के लिए
पढ़ने से बचने के कारण
खेल-कूद में लगाव के कारण
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!