Main Kyu Likhta Hu MCQ Class 10 (Online Test) - मैं क्यों लिखता हूँ MCQs
Here, I provide an interactive MCQ quiz for Class 10 students seeking Main Kyu Likhta Hu MCQ quizzes. Simply select the option you think is correct. If your answer is incorrect, the correct one will be provided. Enjoy this online test and enhance your understanding!
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika
✓ Class - 10
✓ Book - Kritika
✓ Chapter - Main Kyu Likhta Hu
✓ Type - MCQs or Quiz
0%
1.लेखक ने हिरोशिमा पर कविता लिखने की प्रेरणा किससे मिली ?
अपनी पत्नी से।
अपने मित्रों से
अपनी पत्नी से।
हिरोशिमा की यात्रा के समय एक पत्थर पर उभरी मानव छाया से
2.लेखक अपने सम्मुख कौन-सा भेद बनाए रखता है ?
कौन-सी रचना अच्छी है और कौन-सी नहीं
कौन-सी रचना समाज के लिए उपयोगी है
कौन-सी रचना भीतरी प्रेरणा का फल हे और कौन-सी बाहरी दबाव का
इनमें से कोई नहीं
3.किस रचना को लोग पसंद करेंगे 9. कैसे लोग बाहरी दबाव के बिना नहीं लिख सकते ?
जो लाचार होते हैं
जो चापलूस होते हैं
जो आलसी होते हैं
जो दूसरों की नकल करते हैं
4.अनुभूति के स्तर पर विवशता को लेखक ने क्या कहा
बौद्धिक स्तर से पीछे की बात
ये बहुत शक्तिशाली होते हैं
बौद्धिक स्तर की बात
बौद्धिक स्तर से आगे की बात
5.अनुभव और अनुभूति में क्या अंतर है ?
अनुभव आवश्यक है, अनुभूति नहीं
अनुभव से अनुभूति गहरी चीज़ है
दोनों में कोई समानता नहीं हैि
इनमें से कोई नहीं
6.अनुभूति किसके सहारे सत्य को आत्मघात कर लेते हैं ?
संवेदना व कल्पना के
अनुभव के
संवेदना के
इनमें से कोई नहीं
7.कवि ने हिरोशिमा कविता कब लिखी ?
भारत लौटकर
रेलगाड़ी में बैठे-बैठे
जापान में
a और b कथन सत्य हैं
8.‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेयत
हरिवंशराय बच्चन
शमशेर बहादुर सिंह
मुंशी प्रेमचंद
9.लेखक क्यों लिखता है ?
बाहरी दबाव के कारण
भीतरी विवशता के कारण
एक कहानी है
‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं
10.लेखक ने ‘मैं क्यों लिखता हूँ’ पाठ में किस देश की यात्रा का वर्णन किया है ?
रूस
चीनी
जापान
इनमें से कोई नहीं
11.लेखक को दूसरों की पीड़ा का प्रत्यक्ष अनुभव कब हुआ ?
स्वयं कष्ट भोग कर
लोगों की जुबानी सुनकरा
हिरोशिमा में आहत लोगों को देखकरगे
पत्र-पत्रिका में पढ़कर
12.प्रत्यक्ष अनुभव की अपेक्षा कौन लेखन में मदद करता है ?
उनकी पत्नी
अनुभूति
उनकी मेहनत
उनका समय नियोजन
13.हिरोशिमा पर लिखी कविता कैसी कविता थी ?
एक फूल दो माली
बाह्य दबाव का परिणाम
अंतः दबाव का परिणाम
अंतः व बाह्य दबाव का परिणाम
14.हिरोशिमा पर अणु बम कब डाला गया था ?
9 अगस्त, 1947 को
9 अगस्त, 1942 को
हिरोशिमा पर अणु बम डाला ही नहीं गया
6 अगस्त, 1945 को
15.मैं क्यों लिखता हूँ ? इस प्रश्न का लेखक से किस प्रकार का सम्बंध रखता है ?
यह प्रश्न लेखक के बाह्य जीवन से सम्बंध रखता
यह प्रश्न लेखक की योग्यता से संबंध रखता है
यह प्रश्न लेखक के आंतरिक जीवन के स्तर से संबंध रखता है
इनमें से कोई नहीं
16.लेखक अपने भीतर की विवशता को कब पहचानता
पढ़कर
व्यवहार में लाकर
सुनकर
लिखकर
17.लेखकों के सामने कौन-विवशता रहती है ?
संपादकों का आग्रह
प्रकाशक के तगाजे
आर्थिक आवश्यकता
उपर्युक्त सभी
18.सभी लेखक कृतिकार क्यों नही होते ?
कृतिकार होने और लेखन कार्य में बहुत अंतर है
कृतिकार विद्वान ही हो सकता है ।
कृतिकार वही है जो अपनी कृति से समाज को कुछ
कृतिकार बनने के लिए दूसरों की रचनाओं (कृति) को पढ़ना पड़ता है
19.लेखक के किस विषय के विद्यार्थी रहे हैं ?
कला
विज्ञान
साहित्य
इनमें से कोई नहीं
20.भीतर का शब्द के कोन कोन से पर्यायवाची हैं ?
आभ्यंतर
अंदरूनी
दोनों क और ख
इनमें से कोई नहीं
21.हिरोशिमा किस देश मे है?
चीन
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान
22.कहा के अस्पताल मे लेखक को रडीयम पदार्थ से आहात लोग मिले ?
नागासाकी
मध्य प्रदेश
हरियाणा
हिरोशिमा
23.कहां लेखक को जले हुए पत्थर पर एक लंबी उजली छाया दिखाई दी ?
चीन
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान
24.रूद्ध का क्या अर्थ होता है?
बंद हो गई
फस गई
दोनों क और ख
इनमें से कोई नहीं
25.लेखक ने किस वाहन में बैठकर हिरोशिमा पर कविता लिखें?
रेलगाड़ी
बैलगाड़ी
हवाई जहाज
जहाज
26.किस विश्वयुद्ध के दौरान एटम बम गिराए गए थे?
प्रथम विश्वयुद्धट
द्वितीय विश्वयुद्ध
इनमें से कोई नहीं
27.मैं क्यों लिखता हूं किसकी रचना है?
अज्ञेय
शिव प्रसाद मिश्र
जगदीश चंद्र माथुर
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!