Sana Sana Hath Jodi MCQ Class 10 - साना-साना हाथ जोड़ि MCQs


Sana Sana Hath Jodi MCQ Class 10 (Online Test) - साना-साना हाथ जोड़ि MCQs 

Here, I provide an interactive MCQ quiz for Class 10 students seeking Sana Sana Hath Jodi MCQ quizzes. Simply select the option you think is correct. If your answer is incorrect, the correct one will be provided. Enjoy this online test and enhance your understanding!


MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika

 Class - 10
✓ Book - Kritika
✓ Chapter - Sana Sana Hath Jodi
✓ Type - MCQs or Quiz



0%
1.प्रकृति जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार करती है ?
सदियों में पर्वतों पर बर्फ पड़ती है
गर्मियों में वह बर्फ पिंघलती है ।
पहाड़ों से निकलने वाली नदियाँ लोगों की प्यास बुझाती हैं
सभी कथन सत्य है
2.गंतोक में सुबह आँख खुलते ही लेखिका बालकनी की ओर क्यों दौड़ी ?
माउंट एवरेस्ट देखने के लिए
अपने भाई को
कंचनजंगा देखने के लिए
इनमें से कोई नहीं
3.लेखिका ने जब एक सिक्किमी युवती से पूछा ” क्या सिक्किमी हो तो उसने क्या जवाब दिया?
नही मैं बंगाली हूँ
हाँ मैं सिक्किमी हूँ
मैं इंडियन हूँ
मैं गढ़वाली हूँ
4.पहाड़ी कुत्तों की मणि ने क्या विशेषता बताई ?
ये बहुत खतरनाक होते हैं
ये बहुत शक्तिशाली होते हैं
ये केवल सफेद रंग के होते हैं
पहाड़ी कुत्ते केवल चाँदनी रात में ही भौंकते हैं
5.लेखिका के ड्राइवर का क्या नाम था?
महेश
जितेन
मणि
इनमें से कोई नहीं
6.जितेन ने देवी-देवताओं के निवास वाली जगह का क्या नाम बताया ?
खेदुम
यूमथांग
कटाव
इनमें से कोई नहीं
7.गैंगटॉक (गंतोक) का अर्थ क्या है ?
जलाशय
चोटी
पठार
पहाड़
8.भारतीय आर्मी के किस कप्तान ने यूमथांग को ‘टूरिस्ट स्पॉट’ बनाने में सहयोग दिया ?
कप्तान शेखर दत्त
कप्तान शेखर कपूर
कप्तान जोगेन्द्र सिंह
घोड़े
9.‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ ……….. है ?
एक संस्मरण है
एक रेखाचित्र है
एक कहानी है
एक यात्रा वृत्तांत है
10.‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ में किस शहर के सौंदर्य का वर्णन है ?
अगरतला
गुवाहटी
गंगटोक
इनमें से कोई नहीं
11.लेखिका के ड्राइवर व गाइड का क्या नाम था ?
शेर बहादुर
एन.के. संगमा
जितेन नार्गे
एस. करियप्पा
12.यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है ?
यह घाटी बहुत गहरी है
यह घाटी फूलों से भर जाती है
यह खतरनाक घाटी है
इस घाटी में बड़े-बड़े मैदान हैं
13.जितेन ने यूमथांग घाटी में किस फिल्म की शूटिंग होने की बात कही है ?
एक फूल दो माली
बरसात
बारातियों को चिढ़ाना
गाइड
14.गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा जाता है ?
वहाँ बादशाह रहते हैंा
लोगों के परिश्रम के कारण
यहाँ के लोग बहुत बहादुर होते हैं
इस शहर को यहाँ के लोगों ने अपने परिश्रम से खूबसूरत बनाया है
15.गंतोक में श्वेत पताकाएँ किस अवसर पर फहराई जाती हैं ?
शांति के अवसर पर
युद्ध के अवसर पर
शोक के अवसर पर
इनमें से कोई नहीं
16.‘कटाओ’ पर दुकान होने से इस सुंदर घाटी को क्या नुकसान होता ?
यहाँ के लोग बाहरी वस्तुएँ खरीदने लगते
यहाँ भू-माफियों का कब्जा हो जाता
यहाँ के लोगों का जीवन अशांत हो जाता
यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य नष्ट हो जाता
17.लेखिका ने साना-साना हाथ जोड़ि प्रार्थना किससे सीखी ?
जितेन नार्गो से
स्कूली बच्चों से
स्कूल की शिक्षिका से
नेपाली युवती से
18.आसमान उलटा पड़ा हुआ क्यों दिखाई दे रहा था?
लेखिका को आसमान के उल्टा होने का भ्रम हो गया था
पानी में पड़ रहे प्रतिबिंब के कारण
पर्वत के उपरी भाग से घाटी में बसे गंगटोक की लाइट तारों की तरह लग रही थी
आकाश के स्वच्छ हो जाने के कारण
19.लेखिका ने गंगटोक को किसका शहर कहा है ?
परिश्रमी लोगों
मेहनतकश बादशाहों का
वैज्ञानिको की देन का
इनमें से कोई नहीं
20.रहस्यमयी तारों भरी रात लेखिका के मन में क्या जगा रही थी?
आदर
प्यार
आशा
सम्मोहन
21.देखते ही देखते रास्ते किसकी तरह घुमावदार होने लगे?
रस्सी की तरह
साँप की तरह
नदी की तरह
जलेबी की तरह
22लायुंग की सुबह कैसी थी?
बादलों से युक्त
शीतल कर देने वाली
सम्मोहन जगाने वाली
बेहद शांत और सुरम्य
23.लेखिका किस शहर का सुबह शाम रात सब सुंदर होने की बात बोल रही हैं?
कोलकाता
नई दिल्ली
सिन्दूर
गंगटोक
24.गंगटोक किस राज्य की राजधानी है?
मनीपुर
सिक्किम
मिजोरम
इनमें से कोई नहीं
25.हिमालय की तीसरी सबसे बड़ी चोटी का क्या नाम है?
कंचनजंगा
माउंट एवरेस्ट
अन्नपूर्णा
नंदा देवी
26.कौन सी चोटी लेखिका को बालकनी से नहीं दिखे?
माउंट एवरेस्ट
अन्नपूर्णा
कंचनजंगा
इनमें से कोई नहीं
27.यूमथाँग गंगटोक से कितनी दूरी पर था?
149 किलोमीटर
2 किलोमीटर
50 किलोमीटर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--

Explanation of this Chapter 





Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW


Thankyou!

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post