Surdas ke Pad MCQ Class 10 (Online Test) - सूरदास के पद MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij
✓ Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Surdas ke Pad
✓ Type - MCQs or Quiz
0%
1.मथुरा से श्री कृष्ण ने गोपियों के लिए उद्धव के माध्यम से क्या भेजा ?
मथुरा के पेड़े
प्रेम संदेश
चुनरी
योग संदेश
2.गोपियों को उद्धव की योग साधना की बातें किसके समान लगती हैं ?
जलेबी
कड़वी खीरा
कड़वी ककरी
गुड़
3.पाठ मे कोन सी मर्यादा न रहने की बात गोपियों द्वारा की गई है ?
सामाजिक मर्यादा
धार्मिक मर्यादा
प्रेम की मर्यादा
इनमें से कोई नहीं
4.गोपियों के अनुसार योग शिक्षा किनके लिए हैं ?
जिनका मन सांत है
गृहस्थ
सन्यासी
जिनका मन चंचल है
5.कवि के अनुसार गोपियों का स्वभाव कैसा है?
चतुर
भोला
निर्दयी
घमंडी
6.गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण कहाँ चले गए थे?
मथुरा
ब्रज
द्वारका
वृन्दावन
7.कृष्ण का योग-संदेश लेकर कौन आए थे?
बलराम
उद्धव
सेवक
इनमें से कोई नहीं
8.उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है?
कमल के
पीपल के
केला के
नीम का
9.किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया है?
गोपियों ने
उद्धव ने
राजा ने
कृष्ण ने
10.कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते रहे हैं?
गोपियाँ
राधा
उद्धव
इनमें से कोई नहीं
11. गोपियाँ कृष्ण के प्रति कैसी भावना रखती हैं?
द्वेष की
क्रोध की
प्रेम की
घृणा की
12.गोपियाँ स्वयं को क्या समझती हैं?
डरपोक
अबला
निर्बल
इनमें से कोई नहीं
13.गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?
उदार
निष्ठुर
विनाशकारी
छलपूर्ण
14.इस पाठ को कोन लिखा है ?
तुलसीदास
मीराबाई
कबीर
सूरदास
15.गोपियों द्वारा किसे “बड़भागी”अर्थात भाग्यवान कहा जा रहा है ?
राधा
कृष्ण
उद्धव
इनमें से कोई नहीं
16.गोपियों के लिए श्री कृष्ण किसके समान हैं ?
कमल के पत्ते
कड़वी ककरी
जल के मध्य रखी तेल की गगरी
हारिल की लकड़ी
17.‘मन की मन ही माँझ रही’ मे कौन सा अलंकार है ?
श्लेष अलंकार
अतिशयोक्ति अलंकार
अनुप्रास अलंकार
उपमा अलंकार
18.गोपियों के अनुसार राजधर्म क्या है ?
जो प्रजा को सताये
जो जलेबी भेजे
जो प्रजा को न सताये
जो प्रेम संदेश भेजे
19.‘हारिल’ पक्षी से किसकी तुलना की गई है ?
ऊधौ की
गोपियों की
कृष्ण की
ब्रजवासियों की
20.गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था ?
मन से
कर्म से
वचन से
उपरोक्त सभी तरह से
21.गोपियों ने योग रूपी व्याधि किसे देने की सलाह दी है?
जो बीमार हो
जो ईश्वर-भक्त हो
जिसका मन चकरी के समान चंचल हो
इनमें से कोई नहीं
22. मधुकर शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है ?
गोपियों के लिए
कृष्ण के लिए
भौरे के लिए
उद्धव के लिए
23.गोपियों के अनुसार श्री कृष्ण क्या पढ़ आए ?
विज्ञान
गणित
कला
राजनीति
24.सोते जागते गोपिया किसका नाम जपती हैं ?
उद्धव
कृष्ण
राधा
शिव
25.बड़भागी का क्या अर्थ है?
भाग्यवान
दुर्भाग्यशाली
कालकूट
इनमें से कोई नहीं
26.गोपियाँ किससे गुहार लगाना चाहती थीं ?
राम से
प्रभु से
कृष्ण से
ऊधौ से
27.कृष्ण ब्रज से जाते समय अपने साथ गोपियों का क्या चुरा ले गए थे ?
गोपियों का मन
माखन
दही
शहद
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!