Ram Lakshman Parshuram Samvad MCQ Class 10 (Online Test) - राम लक्ष्मण परशुराम संवाद MCQs
MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij
✓ Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Ram Lakshman Parshuram Samvad
✓ Type - MCQs or Quiz
0%
1.शिव धनुष को किसने तोड़ा?
लक्ष्मण
सीता
परशुराम
श्री राम
2.श्री राम ने स्वयं को किसका दास बताया है?
शिव का
हनुमान का
परशुराम का
इनमें से कोई नहीं
3.परशुराम के क्रोध का मूल कारण क्या था?
शिव-धनुष का टूटना
लक्ष्मण द्वारा व्यंग्य बाण चलना
शिव-धनुष का टूटना
इनमें से कोई नहीं
4.‘गोसाईं’ किसे कहा गया है?
लक्ष्मण को
श्री राम को
सन्यासी
परशुराम को
5.कवि के अनुसार गोपियों का स्वभाव कैसा है?
चतुर
भोला
निर्दयी
घमंडी
6.शिवजी के धनुष तोड़ने वाले की तुलना परशुराम ने अपने किस शत्रु से की है?
सहस्त्रबाहु
कर्ण
घटोत्कच
वृन्दावन
7.परशुराम के अनुसार लक्ष्मण इनमें से क्या है?
मूर्ख
कुबुद्धि
कुटिल
उपर्युक्त सभी
8.शूरवीर को अपनी शूरता …….. प्रदर्शित करनी चाहिए
युद्ध भूमि में
अपने को औरों से बड़ा बताने के समय
स्वयंवर के समय
राजभवन में
9.परशुराम के सिर पर अभी किसका ऋण शेष था ?
माता का
पिता का
शिवजी का
गुरु का
10.लक्ष्मण ने ऋण चुकाने के लिए परशुराम से किसे बुलाने के लिए कहा ?
किसी मध्यस्थ को
अपने गुरु को
हिसाब-किताब के जानकार को
इनमें से कोई नहीं
11.लक्ष्मण के शब्द परशुराम के लिए ……….
क्रोध रूपी आग में जल के समान ।
शीतलता प्रदान करने वाले
क्रोध रूपी अग्नि में घी की आहुति के समान
घृणा की
12.राम के वचन परशुराम के लिए
शहद के समान मीठे
जल के समान शीतल
नीम के समान कड़वे
इनमें से कोई नहीं
13.तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ?
बनारस
उज्जैन
जयपुर राजस्थान
उत्तर प्रदेश
14.राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद में किस घटना के कारण विवाद हो रहा है?
अपनी-अपनी वीरता प्रदर्शन को लेकर
लक्ष्मण की उदंडता के कारण
परशुराम के बड़बोलेपन के कारण
शिवजी के धनुष के टूटने के कारण
15.परशुराम ने अपनी भुजाओं के बल से…..कर दिया।
क्षत्रियों का पालन
गरीब लोगों की सहायता
धरती को क्षत्रियों से रहित
इनमें से कोई नहीं
16.रघुकुल के लोग किन-किन पर दया करते हैं ?
गरीबों पर
महिलाओं पर
ब्राह्मणों पर
देवता, ब्राह्मण, ईश्वर के भक्त व गाय पर
17.यह कौन कहता है कि धनुष तोड़ने वाला तुम्हारा ही कोई दास होगा?
लक्ष्मण
विश्वामित्र
राम
परशुराम
18.लक्ष्मण की किस बात से परशुराम की क्रोधाग्रि भड़क गई?
लक्ष्मण द्वारा परशुराम को कायर बताने पर
बिना वात के बोलने पर
शिवजी के धनुष को धनुहीं कहने पर
लक्ष्मण द्वारा धनुष तोड़ने पर
19.राम ने जिस धनुष को तोड़ा वह किसका था ?
लक्ष्मण का
तीनों लोकों के स्वामी शिवजी का
राजा जनक का
ब्रजवासियों की
20.इस पद्याशं में किस छंद का प्रयोग हुआ है ?
चौपाई
दोहा
सवैया
चौपाई व दोहा दोनों
21.विश्वामित्र के अनुसार साधु किसके दोषों को मन में धारण नहीं करते?
वृद्धों के
युवकों के
बालकों के
इनमें से कोई नहीं
22.‘आपके व्यवहार को संसार में कौन नहीं जानता?’ ये शब्द किसने किसके प्रति कहे हैं?
राम ने लक्ष्मण के प्रति
जनक ने राम के प्रति
परशुराम ने विश्वामित्र के प्रति
लक्ष्मण ने परशुराम के प्रति
23.परशुराम किसे अपना गुरु मानते हैं?
हनुमान को
विश्वामित्र को
ब्रह्मा को
तीनों लोकों के स्वामी शिवजी को
24.परशुराम गुरु के ऋण से कैसे उऋण होना चाहते थे?
धनुष को जोड़कर
धनुष तोड़ने वाले का वध करके
ऋण चुकाकर
गुरु की भक्ति करके
25.लक्ष्मण परशुराम का वध क्यों नहीं करना चाहते थे?
परशुराम ब्राह्मण थे
परशुराम बड़े थे
लक्ष्मण डरता था
परशुराम बीमार थे
26.लक्ष्मण को शांत रहने के लिए किसने कहा?
राजा जनक ने
विश्वामित्र ने
श्रीराम ने
प्रजा ने
27. ‘हे नाथ! शिव-धनुष को तोड़ने वाला तुम्हारा ही कोई दास होगा।” ये शब्द किसने किसको कहे हैं?
राम ने परशुराम को
लक्ष्मण ने राम को
जनक ने परशुराम को
हनुमान ने जनक को
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Thankyou!