Yah Danturit Muskan aur Fasal MCQ Class 10 - यह दंतुरित मुस्कान और फसल Quiz


Yah Danturit Muskan aur Fasal Hai MCQ Class 10 (Online Test) - यह दंतुरित मुस्कान और फसल MCQs 

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij 

 Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Yah Danturit Muskan aur Fasal
✓ Type - MCQs or Quiz



0%
1.कविता में झोंपड़ी में कमल खिलने का क्या आशय है? /div>
झोंपड़ी में फूल खिलना
पैसे कमाना
अमीर होना
गरीबी में आनंद
2.बच्चा कवि को क्यों नहीं पहचान पाया ?
बच्चा उनको पहली बार देख रहा था
बच्चे का उनसे कोई परिचय नहीं था
कवि बच्चे के जन्म के बाद पहली बार घर पहुंचा था
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
3.कवि को एकटक कौन निहार रहा है?
लड़की
किसान
शिशु
इनमें से कोई नहीं
4.‘पिघल कर जल बन गया होगा कठिन पाषाण’ इस पंक्ति का क्या आशय है ?
बच्चों के आगमन से पहाड़ पिघल गए
बच्चे के आगमन से पत्थर पिघल गए
बच्चे के आगमन से सबको हर्ष हुआ
बच्चे के आगमन से कवि का कठोर हृदय भी पिघल गया
5.शिशु की मुसकान कवि को कैसी लग रही है ?
परेशान करने वाली
मोहक
डरावनी
व्यंग्य युक्त
6.बच्चे की मुसकान में किसे पिघलाने की शक्ति है?
कठोर व्यक्ति का मन
बर्फ
क्रोध
पत्थर
7.कवि ने किसे धन्य माना है ?
बच्चे को
बच्चे की माँ को
स्वयं को
इनमें से कोई नहीं
8.किसकी मुसकान इतनी मनमोहक है कि यह मुर्दे में भी जान डाल सकती है?
नन्हें शिशु की
गुड़िया की
पक्षियों की
इनमें से कोई नहीं
9.कवि ने अपने आपको क्या कहा है ?
अभागा
कठोर हृदय
बेरहम
चिर-प्रवासी
10.शिशु को देखकर कवि को किस फूल का अहसास होता है ?
गुलाब
गेंदा
कमल
इनमें से कोई नहीं
11.नन्हे शिशु का शरीर किसकी तरह खिल उठता है?
सूरज
चाँदनी
कमल
इनमें से कोई नहीं
12.शिशु के अंग कैसे हैं. ?
स्वच्छ
धूल में सने हुए
अस्वच्छ
बदसूरत
13.मैथिली समाज में नागार्जुन को आदर क्यों नहीं मिला ?
वे समुद्र यात्रा कर आए थे
वे संन्यास भ्रष्ट थे
उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था
उपर्युक्त सभी कारण सत्य हैं
14.नन्हा शिशु किसकी ओर अपलक देख रहा है?
माँ को
पिता को
फूल
कवि को
15.‘फसल’ कविता में कवि ने किसके बारे में बताया है ?
लोगों के परिश्रम के
मिट्टी की विभिन्नता के
फसल के पैदा होने के
उपर्युक्त सभी
16.कविता ‘फसल’ में किसकी महिमा पर प्रकाश डाला गया है?
कवि की
किसानों की
पक्षियों की
फसलों की
17.फसल की पैदावार किसके जादू के कारण होती है ?
घोड़े
रासायनिक खाद
सरकार का अनुदान
नदियों के पानी
18.मिट्टी का गुणधर्म किसे कहा गया है?
जल
हवा
फसल
धूप
19फसल को किसकी गरिमा बताया गया है ?
नदियों के पानी की
करोड़ों हाथों के स्पर्श की
मिट्टी के गुणधर्म की
इनमें से कोई नहीं
20.वायु का योगदान किन्हें बड़ा करने में होता है?
बच्चों को
जानवरों को
पेड़ों को
फसलों को
21.फसलों में किसकी मेहनत छिपी है?
बच्चों की
कवि की
किसानों की
इनमें से कोई नहीं
22.फसल को थिरकना कौन सिखाती है ?
सूरज की किरणें
पानी
किसानों के संगठित हाथी
हवा
23.कवि के अनुसार फसलें किनका बदला हुआ रूप है?
बीजों का
खनिज लवणों का
पौधों का
सूर्य की किरणों का
24.कवि के अनुसार फसल क्या है ?
मनुष्य के परिश्रम, लगन और शारीरिक श्रम का फल
प्रकृति के जादुई सहयोग का फल
दोनों कथन सत्य हैं
इनमें से कोई नहीं
25.शिशु की प्रथम गुरू कौन होती है?
माँ
बहन
नानी
आकाश
26.बच्चे के स्पर्श मात्र से क्या परिवर्तन आया ?
मल्लिका के फूल झरने लगे
कमल के फूल खिलने लगे
शेफालिका के फूल झरने लगे
इनमें से कोई नहीं
27.कवि ‘नागार्जुन’ का वास्तविक नाम क्या था ?
वैद्यनाथ मिश्र
श्रीपति मिश्र
प्रतापनारायण मिश्रा
इनमें से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--

Explanation of this Chapter 




Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW


Thankyou!

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post