उत्साह और अट नहीं रही MCQs Class 10- Utsah aur at Nahi Rahi Hai MCQ


Utsah Aur at Nahi Rahi Hai MCQ Class 10 (Online Test) - उत्साह और अट नहीं रही MCQs 

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij 

 Class - 10
✓ Book - Kshitij
✓ Chapter - Utsah aur at Nahi Rahi
✓ Type - MCQs or Quiz



0%
1.कवि बादलों से क्या संदेश देता है ?
नया शरीर
नये कपड़े
नींदा
नया जीवन
2.उत्साह एवं अट नहीं रही है कविता किस कवि ने लिखा है ?
मन्नू भंडारी
जयशंकर प्रसाद
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
इनमें से कोई नहीं
3.बादल को कवि ने गरजने के लिए कहा है, जिससे कि वातावरण में-
गर्मी समाप्त हो सके|
बच्चे डर जाए|
जोश और क्रांति फ़ैल सके
इनमें से कोई नहीं
4. बादलों का स्वरुप किसके समान है ?
सुंदर काली नागिन के समान
सुंदर काले सीधे बालों के समान
दर सफेद घुंघराले बालों के समान
सुंदर काले घुंघराले बालों के समान
5.फागुन मास में कैसी हवाएँ चल रही हैं?
शुष्क
मादक
नमीयुक्त
गीत
6.वन के वैभव में क्या कूट-कूटकर भरा हुआ है ?
शोभा और सौंदर्य
पेड़-पौधे
पहाड़
इनमें से कोई नहीं
7.निराला जी का सबसे पसंदीदा विषय क्या है?
किताब
खेल
गीत
बादल
8.बादलों के ह्रदय में किस प्रकार की शोभा छिपी हुई है ?
बिजली की
कजली की
उदासी का
इनमें से कोई नहीं
9.उत्साह गीत किसको संबोधित है?
किताब
खेल
गीत
बादल
10.कवि के प्रिय किसे अपनी श्वास से सुगंधित कर रही है ?
कमरे को
घर को
प्रकृति को
इनमें से कोई नहीं
11.कवि के अनुसार किसके केश सुंदर, काले और घुँघराले हैं?
प्रेयसी के
धरती के
बादल के
किनारा
12.कवि के मन को क्या प्रदान किया गया है ?
उड़ान
पंख
शांति
राग
13.कवि किसकी ओर से अपनी आँख नहीं उठा पा रहा है ?
अपने प्रियतम की ओर से
बादलों की ओर से
आकाश की ओर से
प्रकृति के सौंदर्य की ओर से
14.नूतन का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
कौन
भूल
फूल
नया
15.कहाँ शोभा और सौंदर्य भरा हुआ है ?
महल में
मदिंर में
वन में
गुफा में
16.कवि बादल में किसका स्वर सुनता है?
रूदन
वेदना
दुःखद स्वप्न
क्रांति
17.कविता में बादल का मानवीकरण करके उसकी तुलना किससे की गई है?
घोड़े
सुहावना
बगुले
बच्चे से
18.कविता ‘अट नहीं रही है’ में किस ऋतु के प्राकृतिक सौदर्य का चित्रण किया गया है?
ग्रीष्म ऋतु
वर्षा ऋतु
वसंत ऋतु
शरद ऋतु
19.वज्र का क्या अर्थ होता है?
बीज
कटोर या भीषण
अस्त्र
इनमें से कोई नहीं
20.बादलों में क्या छिपा हुआ है ?
गर्जन
जल
कालापन
वज्र
21.बादल किस दिशा से आए हैं?
पूरब
पश्चिम
अज्ञात
उत्तर
22.पत्तों से लदी डाल पर कौन-कौन से रंगो की छटा बिखरी हुई है ?
हरी-पीली
लाल-पीली
पीली-भूरी
हरी-लाल
23.कविता में बादल किसका प्रतीक है?
भावनाओं का
सुख का
दुःख का
क्रांति का
24.उत्साह किस प्रकार का गीत है ?
प्रेम
आह्नान
विरह
उत्साह
25.वज्र किसके ह्रदय में छिपा रहता है ?
बादल
सूर्य
पवन
आकाश
26.किस महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाती है?
माघ
वैशाख
फागुन
इनमें से कोई नहीं
27.कविता में जल का बरसना किसका प्रतीक है?
शांति और सुख की स्थापनाय
बारिश होना
प्यास बुझना
इनमें से कोई नहीं

Report Card

Total Questions Attempted: 0

Correct Answers: 0

Wrong Answers: 0

--

Explanation of this Chapter 




Download Gyanchal App For Practice More : DOWNLOAD NOW


Thankyou!

*

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post